Ind Vs Pak, T20 Word Cup: T20 विश्व कप (T20 World Cup) में जिस पल का भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ दुनियां भर के क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार था वो आ गया है, रात 8 बजे शुरू होगा मुकाबला। अमेरिका में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में रात 8 बजे भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान।
T20 विश्व कप में आज तक 7 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की T20 विश्व कप में आज तक 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें से 5 बार भारत, एक बार पाकिस्तान और एक मैच टाई रहा है। भारत और पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला होता है, तब दोनों देशों में सड़कें सूनी पड़ जाती है। हर एक युवा फैन से लेकर, वयस्क और बूढ़े लोग भी टीवी से सामने बैठे होते हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों ने खेला है अभी तक 1-1 मुकाबला
T20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान अब तक एक-एक मैच खेल चुके हैं। 5 जून को भारत ने न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा था। वहीं पाकिस्तान की भिड़ंत मेजबान यूएसए से हुई। जिसमे टाई की स्थिति में सुपर ओवर करवाया गया। सुपर ओवर में यूएसए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया था।
न्यूयॉर्क की पिच पर रन बनाना नहीं आसान
न्यूयॉर्क की पिच पर अभी तक गेंदबाज हावी रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर में गहराई फायदेमंद साबित हो सकती है। भारतीय टीम यदि आयरलैंड के खिलाफ मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है तो, फिर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इस विकेट पर अभी तक टीमें 100 का आंकड़ा पार करने लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दी हैं। लेकिन इस मैच में दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।