थाला फैंस के दिल टूटे, आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर आईपीएल के प्लेआफ में की एंट्री

बेंगलुरु: आईपीएल मैच में रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्ले आफ में अपनी जगह बना ली। आरसीबी ने पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त खेल दिखाया और लीग स्टेज में लगातार एक के बाद एक 6 मैच जीत डाले। इस जीत के साथ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नौवीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ इस मैच को हारने के बाद चेन्नई का आईपीएल 2024 का सफर समाप्त हो गया।

डु प्लेसिस बने मैन ऑफ़ द मैच

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से कप्तान डु प्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा।

Image source: social media

जिसके जवाब में 219 रन का पीछा करती हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन बना सके। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बेहतर रन रेट की वजह से आरसीबी ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल

इस जीत से RCB ने 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में बेहतर रनरेट के आधार पर जगह बना ली। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइज हैदराबाद के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।

Ad
शेयर करें: