दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान का कहर, कई इलाकों में गिरे पेड़ और बिजली हुई गुल, दो की मौत कई घायल

नई दिल्ली-एनसीआर: दिल्ली- नोएडा समेत-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार रात आंधी-तूफान आया जिसके बाद कई इलाकों में बारिश भी हुई । आंधी तूफान की वजह से एक ओर जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और इमारतें क्षतिग्रस्त होने के भी मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आंधी के बाद पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा राजधानी में इमारतें क्षतिग्रस्त होने की वजह से 17 लोग घायल होने की खबर है। आंधी-तूफान के चलते एनसीआर के कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। मौसम विभाग ने आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तेज हवाओं के साथ आए आंधी तूफान का वीडियो

कई जगहों पर गिरे पेड़

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी समेत संपूर्ण समस्त एनसीआर में शुक्रवार रात आई आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने की खबर आई है। 50 से ज्यादा की इमारतें क्षतिग्रस्त होने की खबर भी आई है। कई इलाकों में बिजली भी हो गई गुल। पेड़ गिरने से दो लोगों की हुई मौत और कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं पेड़ गिरने की वजह से कई जगहों पर  ट्रैफिक पुलिस को रूटों में फिर बदल करना पड़ा।

विज्ञापन

कई इलाकों की बिजली हुई गुल

शुक्रवार रात आए आंधी तूफान की वजह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ( एक्स) पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली में 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवाएं चलने की सूचना है। आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है की तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
जेल से बाहर आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 मिनट की शॉर्ट वीडियो में जानिए पूरी कॉन्फ्रेंस का निचोड़।
शेयर करें: