पुलिस लाइन में एसएसपी श्लोक कुमार ने परेड की ली सलामी, दंगा नियंत्रण यंत्रों का भी किया निरीक्षण

बुलंदशहर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट व थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पांस टाइम किया चैक। शस्त्रों को खोलना, निशाना लगाना आदि कवायत करायी गयी।

दंगा नियंत्रण यंत्रों का किया निरीक्षण

एसएसपी श्लोक कुमार ने परेड की सलामी के साथ थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पांस टाइम भी चैक किया एवं शस्त्रों को खोलना, फायरिंग की पोजीशन, निशाना लगाना, येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने आदि कै परखा। परेड में शामिल थानों की गाड़ियों एवं पीआरवी डायल-112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया और पीआरवी गाड़ी पर मेडिकल किट, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु येलो टेप, रेस्पांस टाइम को कम करने हेतु निर्देश दिये।

पुलिस लाइन को स्वच्छ रखने के दिए निर्देश

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को अध्यावधिक कर संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि निर्देश दिए।

परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विकास प्रताप सिंह चौहान, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को  व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: