औरंगाबाद के शिव भक्तों ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर होने वाले भंडारे के लिए खाद्य सामग्री का किया दान

औरंगाबाद, बुलंदशहर: कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर श्री शिव शक्ति जनहित सेवादल ट्रस्ट बुलंदशहर के वैनर तले होने जा रहे विशाल भंडारे के लिए औरंगाबाद के शिव भक्तों ने आज खाद्य सामग्री का दान देकर किया सहयोग।

औरंगाबाद के शिव भक्तों ने अमरनाथ यात्रा पर होने वाले भंडारे को लेकर खाद्य सामग्री का किया दान

29 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को लेकर नगर औरंगाबाद के शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर दान दिया है। कश्मीर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव शक्ति जनहित सेवादल ट्रस्ट बुलंदशहर के वैनर तले लगने जा रहे विशाल भंडारे के लिए औरंगाबाद के शिव भक्तों ने खाद्य सामग्री दान देकर ट्रस्ट का सहयोग किया है।

यह भंडारा कश्मीर के रामबन टोल प्लाजा पर लगेगा अमरनाथ यात्रियों के लिए यह भंडारा डेढ़ से दो महीने चलेगा। शिवसेना के नगर प्रमुख प्रवेश लोधी ने बताया की नगर के शिव भक्तों ने दस ठीन रिफाइंड, बीस किलो देसी घी, पचास किलो अरहर दाल, तीन कुंटल आटा, एक कुंटल मैदा, एक कुंटल डबल चाबी चावल, एक कुंटल गेहूं, दो कुंटल सब्जी, दस हजार गिलास, दस हजार चम्मच, तीन कुंटल आलू, एक कुंटल सूजी, चालीस किलो सरसों का तेल सहित बिस्कुट एवं नमकीन आदि सामान भेजा है।

उन्होंने बताया की बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से नगर से एक जत्था 30 जून को अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: