बीती रात वैगनआर में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में लाठी डंडों से की तोड़फोड़

औरंगाबाद, बुलंदशहर: औरंगाबाद के मोहल्ला देहली दरवाजा में बीती रात घर के बाहर खड़ी वेगनआर कार में स्कॉर्पियो कार ने मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में लाठी डंडों से तोड़फोड़ कर किया पथराव। जिसमें स्कॉर्पियो सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया है। पीड़ित ने पांच हमलावरों को नामजद करते हुए पुलिस को दी है तहरीर। वहीं वेगनआर कार के मालिक ने भी स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

तोड़फोड़ के बाद स्कॉर्पियो कार का वीडियो

पूरी घटना की जानकारी

न्यूज रिपोर्टर सुरेंद्र शर्मा के अनुसार औरंगाबाद निवासी जुनैद के यहां बीती रात उसका दोस्त अरमान अगौता क्षेत्र के गांव बागवाला निवासी काले रंग की स्कॉर्पियो कार से आया हुआ था। बताया गया है की कार लेकर वह ईदगाह की ओर जा रहे थे। इसी बीच मोहल्ला देहली दरवाजा के निकट घर के बाहर खड़ी आजाद की वेगनआर कार में टक्कर मार दी। जिसमे वेगनार कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से गुस्साए दर्जनों लोगो ने स्कॉर्पियो कार को घेर लिया और लाठी डंडे और ईट पत्थर से कार पर हमला बोल दिया। हमले में अरमान और जुनैद घायल हो गए। पथराव में जुनैद का सर फुट गया और स्कॉर्पियो के शीशे और बंपर तोड़ डाला। हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल के भाई ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं वेगनआर कार के मालिक ने भी स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: