RCB vs SRH: हैदराबाद ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ट्रेविस हेड का शतक, बनाए 287 रन

IPL 2024: आज आईपीएल का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने इस मैच में मैक्सवेल और सिराज को प्लेईंग 11 में शामिल नहीं किया वहीं फर्ग्यूसन की वापसी हुई है।

ट्रेविस हेड शतक के बाद का दृश्य

हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड की शानदार शतकीय पारी की बदौलत एसआरएच ने 20 ओवर में 3 विकेट होकर बनाए 287 रन। हेड ने मात्र 41 गेंद में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से बनाए 102 रन। हैदराबाद की तरफ से कलेक्शन ने भी शानदार पारी खेली और 31 गेंद में सात छक्के जड़कर बना डाले 67 रन।

निराश विराट कोहली

हैदराबाद की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आज बेंगलुरु का कोई भी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को नहीं बचा पाया। बेंगलुरु को जीत के लिए 20 ओवर में बनाने होंगे 288 रन यह एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य है। देखते हैं बेंगलुरु के बल्लेबाज इस विशाल लक्ष्य को भेदकर अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

शेयर करें: