लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़: भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन करेंगे।
राजनाथ सिंह रथ में सवार होकर बीजेपी कार्यालय से हजारों लाखों कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ नामांकन करने के लिए निकल चुके हैं। बता दें कि रथ में राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी मौजूद हैं।
अपने नेता को देखने के लिए लखनऊ की सड़कों पर कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति होने के कारण हजरतगंज इलाके में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
राजनाथ सिंह का यह रोड शो भारी जुलूस के साथ बीजेपी कार्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगा जहां पर राजनाथ सिंह लखनऊ की सीट से नामांकन भरेंगे। रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारों से लखनऊ की सड़क गूंज उठी।
