पीड़ित मानव न्यूज़, बुलंदशहर: युद्धस्तर पर चल रही है सात जून से शुरु होने वाली जिला प्रदर्शनी की तैयारियां, इस साल होने वाले लगभग सभी कार्यक्रम हो चुके हैं फाइनल। आयुक्त मेरठ और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना करेंगे उद्घाटन। रामायण की नृत्य नाटिका कार्यक्रम के साथ होगा जिला प्रदर्शनी का उद्घाटन।
Editor: Dharmendra Mittal
1 महीने के लिए लगेगी नुमाइश लगभग सभी कार्यक्रम हुए फाइनल
जिला प्रदर्शनी का आयोजन एक महीने के लिए किया जा रहा है और कार्यक्रम पाने के लिए कई इवेंट मैनेजमेंट और नागरिक कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार सभी कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुके हैं और एक इवेंट मैनेजमेंट को बड़े स्तर के लगभग आधा दर्जन कार्यक्रम दिए गए हैं।
नुमाइश में इस बार 13 जून को कव्वाली, 14 को भोजपुरी नाइट, 19 को भजन संध्या, 23 को लाफ्टर शो, 25 को कवि सम्मेलन और 3 जुलाई को होगा मुशायरा। मुख्य कार्यक्रम स्टार नाइट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं मिली है। नीचे दिए गए चित्र में इस बार नुमाइश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों को दिनांक और बजट के साथ दिखाया गया है।

प्रचंड गर्मी को देख फीकी पड़ सकती है इस बार नुमाइश की रंगत
इस बार जिला प्रदर्शनी में कार्यक्रम कराने वाले संयोजकों को सता रहा है गर्मी के साथ बारिश का भी डर। दिन में होने वाले कार्यक्रम पंडाल या बेरन हाल में होंगे जिसमें गर्मी और उमस की प्रबल संभावना बनी हुई है।
वहीं इस बार प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के तत्वाधान में होने वाले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को कराने से संयोजक चन्द्र भूषण मित्तल ने मना कर दिया है।
फिलहाल, जिला प्रदर्शनी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। नुमाइश में काफी हद तक दुकानें सज चुकी है और झूले आदि भी लग गए हैं। आम जनता ने जिला प्रशासन से गर्मी को ध्यान में रखते हुए बिकने वाले खादय पदार्थों की समय समय पर क्वालिटी चेक कराने की मांग की है।
नुमाइश की सभी अपडेट्स के साथ जिला बुलंदशहर की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए नीचे इमेज पर क्लिक कर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।