बुलंदशहर: जनपद में आज दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने आलू व्यापारी फकरुद्दीन की गोली मारकर की हत्या, पेमेंट लेकर वापस लौट रहा था व्यापारी, रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उतारा मौत के घाट।
गोली मारकर आलू व्यापारी की हत्या, पूरी जानकारी
बुलंदशहर कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव मौसमगढ़ के पास 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने आलू व्यापारी फखरुद्दीन राइन की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, औरंगाबाद के मोहल्ला रंगरेजान का रहने वाला है व्यापारी फखरुद्दीन। मंगलवार की दोपहर बुलंदशहर मंडी से डेढ़ लाख रूपये का पेमेंट लेकर मौसमगढ़ जंगल मार्ग से होता हुआ औरंगाबाद जा रहा था व्यापारी, तभी रास्ते में गुप्ता सरिया फैक्ट्री के पास बदमाशों ने गोली मारकर व्यापारी की हत्या कर दी। हालांकि बदमाशो ने उनसे पैसे नही लूटे है, मकसद सिर्फ व्यापारी की हत्या करना था।
आईपीसी की धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज
एसएसपी श्लोक कुमार और एसपी सिटी शंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हत्या के संबंध में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने मामले की जानकारी दी, सुनिए उनकी वीडियो 👇
जानकारी मिली है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खटाल रही है ताकि अज्ञात बदमाशों का पता चल सके।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
औरंगाबाद से न्यूज़ रिपोर्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर के मोहल्ला रंगरेजान निवासी मृतक फकरूदीन राइन उर्फ भाई जी दो ने वर्ष २०१७ में औरंगाबाद में सभासद का लड़ा था चुनाव। मृतक अन्य राज्यों से सब्जियां लाकर औरंगाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली के आढ़तियों को थोक में सब्जियां सप्लाई करता था।

परिजनों के अनुसार औरंगाबाद में मृतक की किसी से कोई रंजिश नही है। बताया गया है कि करीब पन्द्रह दिन पूर्व मृतक ने बदमाशों के पीछा करने का अंदेशा जताते हुए दिल्ली स्थित अपने सालों को जानकारी दी थी। मृतक ने अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ा है। बड़ा पुत्र अदनान दिल्ली में मुनीम है। हत्या की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पूर्व चेयरमैन अख्तर मेवाती और बसपा के नगराध्यक्ष अजीम शाहिद ने पोस्मार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।
न्यूज़ एडिटर: धर्मेंद्र मित्तल