अहार, बुलंदशहर: 22 मई को बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र स्थित ग्राम मूढ़ी बकापुर के कुछ लोग कर्ण को घूमने के बहाने अपने साथ आहार में स्थित अवंतिका देवी घाट पर ले गए और वहां उसे पीटने के बाद गंगा में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और गंगा में बहा दिया था।
हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक थाना अहार संजेश कुमार के नेतृत्व में कर्ण की हत्या पर कार्यवाही करते हुए थाना अहार पुलिस ने आज 24 मई शुक्रवार को एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 3 आरोपियों अनुज, गौरव और राहुल को ग्राम मूढ़ी बकापुर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी बरामद किया गया।

पहले पिलाई शराब, फिर गहरे पानी में ले जाकर गला दबाकर की हत्या
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया गया कि मृतक कर्ण अनुज की पुत्री पर गलत नजर रखता था। जिसके संबंध में गांव में पंचायत भी हुई थी उसके बाद भी मृतक नहीं माना। इसी कारण अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज की हत्या करने की योजना बनाई तथा 21 मई को कर्ण को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गये। सभी ने रास्ते में शराब पी तथा उसके बाद थाना अहार क्षेत्र में अवंतिका देवी गंगा घाट पर पहुँचे तथा जहां सभी लोग नहा रहे थे, कर्ण को वहां से काफी दूर टापू से आगे गहरे पानी में ले गये तथा अनुज ने कर्ण का गला दबा दिया व उसके फरार साथी सोनू ने डंडे से कर्ण के सिर पर वार किया जिससे कर्ण बेहोश होकर गिर गया और अनूज व सोनू ने उसे गहरे पानी में डुबा दिया और सभी आरोपी फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों का का नाम व पता
1- अनुज पुत्र भगवत निवासी ग्राम मूढ़ी बकापुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
2- गौरव पुत्र रामकुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार कौशिक निवासी उपरोक्त।
3- राहुल पुत्र रणवीर निवासी उपरोक्त।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।