बुलंदशहर: थाना बीबीनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढकौली निवासी रामपाल की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा। बता दें कि बीते कल शनिवार की सुबह थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढकौली निवासी रामपाल पुत्र गुलजारी का शव रिटायर्ड डिप्टी एसपी के बाग में ट्यूबवैल के कुएं में मिला था। सबके पास से शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजल हुए थे बरामद। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र पवन की तहरीर के आधार पर थाना बीबीनगर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आज स्वाट टीम व थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया।

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारे को किया गिरफ्तार
थाना बीबीनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढकौली निवासी रामपाल की हत्या के मामले मे स्वाट टीम व थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा जांच छानबीन व सीसीटीवी कैमरो की सहायता से आरोपी शिवम उर्फ टिल्लू का नाम प्रकाश में आया। जिस पर आज 2 जून को स्वाट टीम व थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा आरोपी शिवम उर्फ टिल्लू को बरकतपुर बम्बा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल दांव व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए खून से सने कपडे बरामद किये गये।
पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के चक्कर में उतारा मौत के घाट
गिरफ्तार आरोपी शिवम ने पूछताछ में बताया कि मृतक रामपाल उसकी पत्नी के बारे में अक्सर उल्टी- सीधी बाते करता था। 31 मई की शाम को वह मृतक के साथ बाग में ही बैठा हुआ था। तभी मृतक द्वारा फिर उसकी पत्नी के बारे में कमेंट बाजी कर दी जिससे उनकी आपस मे कही सुनी हो गयी और उसने क्षुब्द होकर वही पर रखे दाव से रामपाल पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
शिवम उर्फ टिल्लू पुत्र लखपत निवासी ग्राम ढकौली थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर।
स्वाट टीम
1. श्री मोहम्मद असलम, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम
2. उ०नि० शिवम तोमर
3. है०का0 मनोज दीक्षित, है०का० कपिल नैन, है0का0 राहुल त्यागी, है0का0 मनीष त्यागी, है०का० मो० आरिफ है0का0 अशोक चौधरी, का0 सचिन चौहान, का0 नरेंद्र कुमार, का0 रोहित कुमार
थाना बीबीनगर पुलिस टीम
1. श्री जितेन्द्र कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना बीबीनगर
2. व०3०नि० विनय कुमार, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 विशाल कुमार
3. का० अंकुर मलिक, का० कपिल देव, का0 सुखदेव
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।