बुलंदशहर: दो दिन पहले 13 साल की नाबालिग मासूम बच्ची की गला रेत कर हुई थी दर्दनाक हत्या, जिसका आज मात्र 48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया बेहद चौकाने वाला खुलासा। इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने के आरोपी राहुल को आज पुलिस ने आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार।
पहासू में पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी राहुल को किया गिरफतार
पहासू क्षेत्र में दो दिन पहले संजय कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह की नाबालिग लड़की की हत्या में पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम मौ० असलम और प्रभारी निरीक्षक थाना पहासू अशोक कुमार के नेतृत्व में गांव के ही राहुल को हत्या में प्रयुक्त दरांती सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

आरोपी के मृतका की मां से थे अवैध संबंध, जिसका विरोध कर रही थी मासूम
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि नंगला जगत थाना पहासू में संजय कुमार ने दो दिन पहले सूचना दी कि उसकी पुत्री सुबह चारा लेने जंगल में गयी थी। जब वापस नही लौटी तो उसकी तालाश की गयी तो मक्का के खेत में उसकी पुत्री का शव मिला। इस सम्बन्ध में थाना पहासू पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी ने बताया स्वाट टीम व पहासू पुलिस ने जांच व छानबीन में प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल को आज पलड़ा झाल के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका की मां से उसके अवैध संबंध थे, जिसका मृतका को पता चल गया था और वो विरोध कर रही थी। जिस कारण उसकी जंगल में दरांती से हत्या कर दी। सुनिए एसपी श्लोक कुमार की यह बाइट ।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।