गजेंद्र सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश; अवैध संबंधों के चलते पत्नी, दोनो बेटे और फौजी दामाद ने रची थी हत्या की साजिश

बुलंदशहर: पुलिस को तहरीर देने वाले ही निकले हत्यारे, अवैध संबंधों के चलते संपत्ति दूसरी महिला के नाम हो जाने के डर से पत्नी, दोनो बेटों और फौजी दामाद ने ही रच डाली परिवार के मुखिया 50 वर्षीय गजेंद्र सिंह की हत्या की साजिश, थाना ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों बेटों सहित तीन आरोपियों को आलाकत्ल, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर साजिश का किया पर्दाफाश।

गजेंद्र सिंह हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार

ककोड़ क्षेत्र के ग्राम आजमपुर हुसैनपुर के जंगल में खेत में 12 जुलाई को गजेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह का मिला था शव, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अरुण की तहरीर के आधार पर थाना ककोड पुलिस ने दर्ज की थी रिपोर्ट। जिस पर कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम व थाना ककोड़ पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों संजू पुत्र गजेंद्र, अरुण पुत्र गजेंद्र और कपिल पुत्र जोगेंद्र को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व आलाकत्ल डंडा भी बरामद किया गया।

अवैध संबंधों के चलते संपत्ति दूसरी महिला के नाम करने के डर से की हत्या, पूछताछ में हुआ खुलासा

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक गजेन्द्र सिंह के एक महिला से थे अवैध सम्बन्ध तथा वह महिला से शादी करने तथा अपनी सम्पत्ति महिला के नाम करने को कहता था। जिसकी जानकारी मृतक के बच्चो व पत्नी को हो गयी थी। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी व उसके दोनो लड़को ने अपने दामाद बहनोई प्रेमपाल निवासी राजुपुर पलवल हरियाणा जो भारतीय सेना में कार्यरत है तथा वर्तमान में पूणे महाराष्ट्र में तैनात है, के साथ मिलकर गजेन्द्र की हत्या की योजना बनायी।

योजनानुसार प्रेमपाल ने अपने भाई कपिल व एक अन्य व्यक्ति को गजेन्द्र की हत्या के लिये भेज दिया। 11 जुलाई की रात्रि में मृतक का पुत्र संजू दोनो व्यक्तियो के साथ खेत में सो रहे गजेन्द्र के पास गये तथा तीनो ने डंडे से मृतक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गये। घटना के समय भी प्रेमपाल तीनो अभियुक्तो से फोन के माध्यम से लगातार सम्पर्क में था।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: