बुलंदशहर: बुलंदशहर में आज शाम करीब 5:00 बजे काली नदी पुल और शिकारपुर तिराहे के पास बाइक सवार लुटेरों से स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की हुई मुठभेड़, तीन बदमाशों सोनू, अमित और मनोज को लंगड़ा कर किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 29,900/- रुपये, अवैध असलहा, कारतूस व 2 बाइक बरामद। बदमाशों ने दो दिन पहले ही पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर एक शराब की दुकान के सेल्समैन से लूटे थे 2 लाख रुपए, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत सभी अधिकारी मौके पर मौजूद।

News Editor: Dharmendra Mittal
लुटेरों से पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ की पूरी घटना
जनपद में आज स्वाट व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम संयुक्त रुप से एक अभिसूचना के आधार पर धमैड़ा तिराहे के पास चैकिंग के दौरान दो बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुके तथा एक बाइक सवार बदमाश धमैड़ा की तरफ भाग गया तथा दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों की बदनौरा पुल पर बदमाशों की घेराबंदी की गयी जिनके द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फार्यारंग की गयी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सोनू व अमित गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार किया गया व संदिग्ध बाइक पर सवार 01 अन्य बदमाश के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रुम को सूचना दी गई।
जिस पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा शिकारपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार बदमाश नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से कब्रिस्तान की तरफ मोड़कर भागने लगा जहां मुठभेड़ में बदमाश मनोज गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान
1. सोनू पुत्र हरिश्चन्द,
2. अमित पुत्र सत्यवीर,
3. मनोज पुत्र नरेन्द्र
तीनों बदमाश निवासीगण ग्राम धरारी थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, लूटे गये रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।