भारी भरकम आपराधिक इतिहास वाले 3 गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीमार लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन, बुलंदशहर

बुलंदशहर: बीती रात चेकिंग के दौरान तीन शातिर गोकशों का बुलंदशहर पुलिस से हुआ सामना, दोनों तरफ से चली गोलियां, पुलिस ने तीनों को घेर गोली मारकर किया लंगड़ा। अवैध असला, कारतूस,‌ 2 बाइक व पशु काटने के औजार सहित शहनवाज उर्फ गंजा, नौशाद उर्फ चीपा और भूरा बंजारा को किया गिरफ्तार।

एनकाउंटर की जानकारी देते एसपी सिटी शंकर प्रसाद की वीडियो 👇

एनकाउंटर में तीन गौकशों को लंगड़ा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीती रात स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस स्याना रोड ग्राम हसनपुर के रास्ते पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी, इसी दौरान दो बाइक पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को मोड़कर तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाशों को घेर लिया गया। जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जिनको गिरफ्तार किया गया व दूसरी बाइक पर सवार 1 बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी सूचना मामन नहर पटरी पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम को दी गयी, जिनके द्वारा भागे हुए बदमाश को चैकिंग के दौरान घेर लिया गया और गोली मारकर लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्राम जसनावली रोड के जंगल में गौकशी की घटना को दिया था अंजाम

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शहनावाज उर्फ गंजा पुत्र महमूद कुरैशी, नौशाद उर्फ चीपा पुत्र कुमरूद्दीन और भूरा बजांरा पुत्र तोतिया निवासी बरतोली‌ ने 4 अगस्त को ग्राम जसनावली रोड के जंगल में गौकशी की घटना को दिया था अंजाम। गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर  किस्म के हैं अपराधी, गौकशी की घटनाओं से मचा रखा था आतंक, तीनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं 20 से अधिक मामले।

स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी और थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई गिरफ्तारी।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: