बुलंदशहर: भले ही देश में चुनाव नतीजों के बाद एनडीए की सरकार बन रही है मगर इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी और गठबंधन में सहयोगी दलों के भरोसे सरकार बनाने के लिए मजबूरी है।
स्पेशल रिपोर्ट: चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
वहीं, जनपद बुलंदशहर की जनता को उम्मीद है कि इस बार हैट्रिक लगाने वाले सांसद डाक्टर भोला सिंह को मोदी केबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा।
सरकार में सहयोगी दलों की भूमिका होगी अहम
सवाल यह है कि प्रधानमंत्री मोदी क्या पहली दो सरकार की तरह मजबूत फैसले कर सकेंगे क्योंकि इस बार उन्हें सहयोगी दलों को भी सहमत करना ज़रूरी होगा।
ऐसे में एनडीए गठबंधन को जितनी सीटें मिली हैं उसमें भाजपा को छोड़कर शेष सहयोगी दलों में जेडीयू और टीडीपी ही दहाई का आंकड़ा पार सकी है। शिवसेना सात, चिराग पासवान पांच, रालोद दो, हम एक और भी दल हैं जो चाहेंगे मंत्रीमंडल में शामिल हो। ऐसे में सरकार चलाने के लिए भाजपा के सामने मजबूरी होगी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।
बुलंदशहर की जनता को उम्मीद
फिलहाल एनडीए गठबंधन की सरकार में संभावना है जो दिग्गज चुनाव हारे हैं उनमें से भी एक दो लोगों को मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है। वहीं, इस बार जनपद में हैट्रिक लगाने वाले सांसद डाक्टर भोला सिंह और डाक्टर महेश शर्मा मे किसी एक को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा ऐसी संभावना है। बुलंदशहर जनपद में पिछले कार्यकाल में मोदी केबिनेट में कोई भी जनपद से मंत्रीमंडल में शामिल नहीं रहें।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।