दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र, बुलंदशहर
बुलंदशहर: अगर आप भी परम डेयरी के प्रोडक्ट्स करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, शुद्धता को विश्वास बताकर अपने प्रोडक्ट बेचने वाली जीटी रोड स्थित परम डेयरी भी निकली मिलावट खोर, स्किम्ड मिल्क के लिए गए नमूने जांच में फेल, मिल्क पाउडर में मिला डिटर्जेंट, कोर्ट ने लगाया फर्म और नॉमिनी अजय कुमार पर कुल एक लाख का जुर्माना।
सुनिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार की यह वीडियो
परम डेयरी के स्किम्ड मिल्क के नमूने जांच में फेल, लगा जुर्माना
खुर्जा में जीटी रोड स्थित परम डेयरी में मिलावट के संदेह पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2020-2021 में तत्कालीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुंवर मनोज सिंह के नेतृत्व में जमा किये थे स्किम्ड मिल्क पाउडर के नमूने। लखनऊ और कलकत्ता की प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में मिल्क पाउडर में पाया गया डिटर्जेंट, पाउडर को बताया अनसेफ।
जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) खुर्जा सुमित चौधरी की अदालत ने सुनाई गई जुर्माने की सज़ा, फर्म व नॉमनी अजय कुमार पर 50-50 हज़ार रुपये का लगाया जुर्माना, कुल 1 लाख का लगा जुर्माना। लोक अदालत में परम डेयरी के अधिकृत प्रतिनिधि (नॉमनी) ने स्वीकार किया अपना जुर्म।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।