नोएडा: भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश “विकास रत्न” प्रांत द्वारा एक दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला ‘जिज्ञासा’ का आयोजन दादरी शाखा के आतिथ्य में ग्रेटर नोएडा में किया गया। कार्यशाला में प्रांत की 54 शाखाओं के विभिन्न दायित्वधारियों साथ सम्पर्क, सेवा व संस्कार उपाध्यक्ष/प्रमुख और राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दायित्वधारियों की उपस्थिति रही।

कार्यशाला में वर्तमान सत्र 2024-25 में प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सेवा व संस्कार के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई, किस प्रकार शाखायें परिषद के विभिन्न प्रकल्पों का क्रियान्वयन करते हुए समाज के वंचित वर्ग की सेवा एवं नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कारों के सरंक्षण के लिए जाग्रत कर राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर कर सकती हैं। सम्पर्क के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध व समर्थ वर्ग को जोड़कर राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पण भाव से सेवायें देने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।
आयोजन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश, अति विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, विशिष्ट अतिथि प्रवीण गर्ग क्षेत्रीय वित्त सचिव के साथ पवन गौतम क्षेत्रीय सचिव संस्कार, श्रीमती इंदु वार्ष्णेय क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता, डा. राकेश पालीवाल क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क, श्रीमती योगेश वशिष्ठ सदस्य राष्ट्रीय समिति महिला सहभागिता, श्रीमती ममता शर्मा सदस्य राष्ट्रीय समिति की उपस्थिति रही।

कार्यशाला में अतिथियों द्वारा बताया गया किस प्रकार हम शाखा स्तर पर समाज के वंचित वर्ग का उत्थान कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में लाया जा सकता है। प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रारम्भिक चर्चा व कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में विस्तार से समझाया गया। भारत विकास परिषद के उद्देश्यों, लक्ष्यों व दर्शन को समाज में प्रतिस्थापित करने के बारे में व सेवा बस्ती, कौशल विकास, बालिका विकास, निर्धन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना, एनीमिया मुक्त भारत व सुपोषण, विकलांग व वनवासी सहायता, स्वास्थय/रक्त दान शिविर, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता व प्रौढ शिक्षा पर अनुराग दुबलिश क्षेत्रीय महासचिव द्वारा विस्तृत व प्रभावी ढंग से बात रखी गयी।
क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नवीन कुमार, पवन गौतम क्षेत्रीय सचिव संस्कार, डा. राजीव पालीवाल क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क, श्रीमती इंदु वार्ष्णेय क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता, सीए प्रवीण गर्ग क्षेत्रीय वित्त सचिव द्वारा शाखा दायित्वधारियों की प्रभावी भूमिका, संस्कार कार्य राष्ट्रीय समूह गान, भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन, बाल संस्कार, समाज के प्रबुद्ध व समर्थ वर्ग से संपर्क कर परिषद के आयोजनों में आमंत्रित कर परिषद से जुड़ने के लिए प्रेरित करना, परिषदीय गतिविधियों में महिला सहभागिता को गति प्रदान करना व वित्तीय गतिविधियों को किस प्रकार संचालन करना चाहिए। आय व व्यय का लेखा-जोखा रखना पारदर्शिता की दृष्टि से नितांत आवश्यक है।

2024-25 में अब तक 12 विकास रत्न व 4 विकास मित्र बनने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मासिक पत्रिका अभ्युदय का विमोचन किया गया। कार्यशाला में समूह चर्चा के अन्तर्गत चार समूहों में संगठन, परिषदीय प्रकल्प, वित्तीय अनुशासन व महिला सहभागिता पर समबन्धित अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन किया गया। समापन पूर्व सहभागियों की जिज्ञासा/शंकाओं का समाधान भी अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने व सफल संचालन प्रांतीय महासचिव कवित बंसल द्वारा किया गया।
कार्यशाला को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में राजीव अजमानी प्रांतीय वित्त सचिव, श्रीमती मुक्ता अग्रवाल प्रांतीय महिला संयोजिका, श्री अमित सिंघल प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्रीमती तरुणा शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रवेश चंद्र गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष सम्पर्क, राजीव कुमार गुप्ता प्रांतीय संगठन सचिव व दादरी शाखा के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आतिथ्य शाखा दादरी अध्यक्ष अतुल सिंघल द्वारा सभी का स्वागत किया गया।