बुलंदशहर में मतगणना को लेकर अफसरों ने आरंभ की युद्धस्तर पर तैयारी, डीएम और एसएसपी ने दिए टिप्स

बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के उपरान्त 4 जून को होने वाली मतगणना को सुव्यवस्थित, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मतगणना कराने की व्यवस्था से जुडे़ अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

Ad

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ/उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना कराने के लिए जारी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले। जिन मानकों के अनुसार मतगणना करायी जानी है उनकी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की मतगणना को पूर्ण कराया जाना है इसलिए उसी के अनुसार व्यवस्था करायी जाये। मतगणना के लिए प्रात ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम खोलने से पूर्व सभी तैयारी करते हुए समय से मतगणना प्रारंभ करायी जाये।

मतगणना के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश

मतगणना एजेन्ट बनाये जाने हेतु सभी प्रत्याशियों को सूचित करते हुए टेबलवार एजेन्ट बनाने की कार्यवाही पहले ही पूरी कर ली जाये। इसी प्रकार से मतगणना हेतु लगाये जाने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाये जाने एवं उनके ड्यूटी पास आदि बनवा दिये जाये। सूचना फीडिंग के लिए लगाये जाने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी प्रशिक्षण दिलाया जाये। इंटरनेट सुचारू रूप से चलता रहे इसकी व्यवस्था भी कर ली जाये। मतगणना के दौरान चक्रवार परिणाम की घोषणा/सूचना समय से उपलब्ध करायी जाये। मतगणना कार्यो में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पहले से कार्मिकों को प्रशिक्षित कर दिया जाये। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने के लिए लगाये जाने वाले कार्मिकों को पहचान के लिए उनकी टेबल संख्या से संबंधित टी-शर्ट बनवायी जाये। इसके साथ ही उनका मतगणना से पूर्व रिर्हसल कराया जाये जिससे मतगणना दिवस पर कोई कन्फ्यूजन न हो। मतगणना के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाये जाने की कार्यवाही भी समय से कर ली जाये।

Ad

पर्याप्त पुलिस बल रहेगा तैनात

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी। मतगणना स्थल पर आने वाले मतगणना एजेन्ट, मतगणना कार्मिक एवं अधिकारियों की वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चिन्हांकन कर उसी पर वाहनों को सुव्यवस्थित खड़ा कराया जाये। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बिना पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाये।

मतगणना एजेन्ट, मतगणना कार्मिक, कर्मचारी, मीडिया कर्मियों को पास पूर्व से ही जारी कर दिये जाये। गेट पर तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश करने दिया जाये। मतगणना स्थल पर प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश निषेध होगा। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी अपराध राकेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—- चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार (ब्यूरो चीफ)

शेयर करें: