बुलंदशहर
आज से चैत्र नवरात्र आरंभ हो गए । पहले नवरात्र पर मंदिरों में मां शेरावाली की श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनोतिया मांगी। हर जगह मां शेरावाली के जयकारे सुनाई दे रहें थे।
माता रानी के मंदिरों पर सुबह से महिलाओं और बच्चों की लंबी लाइन लगी हुई थी देवी मंदिर भवन, मां काली जी मंदिर, माता मंदिर, राजेश्वर मंदिर आदि जगहों पर माता रानी की पूजा अर्चना करके देश और परिवार में खुशहाली की प्रार्थना की गई।
नवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर रात देवीपुरा में इक्कीस हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया।
देवीपुरा में इक्कीस हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव को देखने हजारों लोग आए और माता रानी के जयकारों से आसमान गूंजा दिया।
नवरात्र पर शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रही और पेयजल व विधुत आपूर्ति अवश्य ही ढीली रही ।