शराब की लत ने इंसान को बनाया हैवान, पैसे ना देने पर अपने ही मासूम बच्चे सहित पत्नी और मां पर किया जानलेवा हमला

औरंगाबाद, बुलंदशहर: शराब की लत इंसान को किस हद तक गिरा सकती है उसका एक उदाहरण बुलंदशहर जिले में देखने को मिला, जहां शराब की लत में युवक ने अपने ही परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक शराबी युवक ने अपने ही मासूम बच्चे सहित पत्नी और मां पर सरिया मारकर किया जानलेवा हमला, परिजनों ने घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी में कराया भर्ती, जहां घायलों की हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया रेफर।

क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सैदपुरा निवासी कांति जाटव की पत्नी ने तीन दिन पूर्व पुत्र को जन्म दिया था। बताया गया है कि आज दोपहर कांति ने अपनी मां परमेश्वरी देवी से शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से मना कर देने से आग बबूला हुए कांति ने अपने तीन दिन के मासूम पर सरिए से हमला कर दिया। जिससे मासूम के उल्टे हाथ की बाजू में तीन जगह पर फेक्चर है। जबकि होठ, आंख और सिर में गंभीर चोटें लगी है। वहीं पत्नी रीना 35 वर्ष और मां परमेश्वरी देवी 60 वर्ष के सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हैं। घायलों को चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने घायलों को उपचार हेतू स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी प्राप्त होने पर एसएसआई मुनेंद्र शर्मा ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कांति सिंह को सैदपुरा गांव के तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: