मेरठ में चलती कार बनी आग का गोला, चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

मेरठ: बीती रात मेरठ में एक चलती सेंट्रो कार बनी आग का गोला, कार में मौजूद चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत। जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में लगी हुई थी सीएनजी, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला गांव के पास की घटना।

चलती कार बनी आग का गोला

रविवार रात करीब 9 बजे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर कांवड़ रोड पर सिसौला गांव के पास एक चलती सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लोग बचाने के लिए चीख रहे थे लेकिन आग इतनी भयानक थी कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। कार में बैठे लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की पर कामयाब ना हो सके। किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। करीब 40 मिनट में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कार में सवार चारों लोगों की जलकर मौत हो गई है। मरने वालों के नाम ललित (30), रजनी (40), राधा (29), और कविता (50) है। सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

कार में जिंदा जलते लोगों की चीख सुनकर राहगीरों का दिल भी दहल उठा। कार में ड्राइविंग सीट पर एक शव और
पीछे तीन शव मिले हैं। गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही थी कार।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया घटना रात करीब नौ बजे के लगभग की है। कार में सीएनजी लगी हुई थी। सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद देखा तो कार में चार लोगों के कंकाल थे। कार में सवार चारों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। सेंट्रो कार का नंबर DL4C AP4792 है। गाड़ी दिल्ली के सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश गांव प्रहलादपुर बांगर के नाम पर है।

सोमवार दोपहर मेरठ एसएसपी रोहित सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

सोमवार दोपहर में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में दी जानकारी। उन्होंने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त हो गई है। मरने वालों के नाम ललित (30), रजनी (40), राधा (29), और कविता (50) है। सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: