औरंगाबाद, बुलंदशहर: नगर पंचायत की अनदेखी के चलते नगर में कीटनाशक दवा का छिड़काव नही कराए जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।

औरंगाबाद से सुरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट:
नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किए जाने से आए दिन बढ़ रहे मच्छरों ने नागरिकों की नींद छीन ली है। नागरिकों का आरोप है की एक तो भीषण गर्मी और ऊपर से दिन प्रतिदिन बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से जहां मासूम बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे बड़ों की नींद छीनकर रख दी है। नागरिकों का कहना है की उक्त मामले में स्थानीय प्रशासन से मौखिक एवं लिखित शिकायत की गई है लेकिन कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं किया है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।