Breaking News: नोएडा में सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी के पास बनी अवैध दुकानों में लगी भीषण आग

ब्रेकिंग न्यूज़, नोएडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर आ रही है जिसमें मंगलवार सुबह नोएडा में थाना 113 क्षेत्र में सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी के पास रोड पर बनी अवैध दुकानों में आज सुबह करीब 7:00 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह सभी दुकानें अवैध है।

नोएडा में लगी इस आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसे आप यहां देख सकते हैं।

आग लगने का कारण

मिली जानकारी के अनुसार यहां फूड स्टॉल का मार्केट लगता है जहां सुबह किसी कारण से आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर के फटने को बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही स्थानीय संसाधनों द्वारा उपस्थित जनसमूह की मदद से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड द्वारा बाद में कूल डाउन का कार्य किया गया। आमतौर पर इस मार्केट में काफी भीड़ होती है, गनीमत है कि यह आग सुबह-सुबह के समय लगी जब लोगों की भीड़ वहां नहीं होती है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

कौन है इसका जिम्मेदार?

आखिर सवाल यह उठता है कि नोएडा में सेक्टर 75 की गोल्फ सिटी सोसाइटी के पास बनी यह अवैध मार्केट किसके इशारों पर संचालित है? जिसमें लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन और अथॉरिटी को काफी बार इन अवैध दुकानों के संचालक पर रोक लगाने के लिए बोला जा चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन और अथॉरिटी आंख मूंद करके बैठी है। लोगों की सरकार से गुहार है कि इसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

शेयर करें: