मारुति कार शोरूम में AC ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग, दो दर्जन गाड़ियां जलकर राख

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर, कार शोरूम में एसी फटने से लगी भीषण आग। तीन जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगा रही है चक्कर, जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख होने का अनुमान।

कार शोरूम में एसी फटने से लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज बाईपास के निकट एक कार शोरूम में एसी फटने से भीषण आग लग गई। शोरूम में पिछले कई घंटे से आग दहक रही है। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा कार जलकर राख हो गई है। तीन जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 20 से अधिक चक्कर लगा चुकी हैं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

कार शोरूम में लगी आग के कुछ वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी क्षेत्र में मारुति का राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स नाम का शोरूम है। आज सुबह शोरूम में लगे शॉर्ट सर्किट से एसी में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद भीषण आग लग गई। आग की तपिश से शोरूम में लगे अन्य एसी में भी ब्लास्ट होने लगे। इससे भगदड़ मच गई।

मौके पर पहुंचे सभी बड़े अधिकारी

आग की सूचना पर सीएफओ अनुराग कुमार दमकल की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे। मगर आग को देखते आसपास की पेपर मिल से फायर टेंडर को बुलाया गया। आग बुझाने के दौरान भी एसी में तेज धमाके हुए। मेरठ और सहारनपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। आग से पूरा शोरुम जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी, सीओ सिटी और नई मंडी थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने कि प्रयास जारी हैं।

शेयर करें: