लखनऊ: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, अचानक हटाए गए नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला, बुलंदशहर एडीएम वित्त का भी हुआ तबादला

लखनऊ (IAS Transfer List): शासन स्तर पर तबादला नीति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को नौकरशाही में हुआ बड़ा फेरबदल। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज कुछ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

अचानक हटाए गए नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला

नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला को अचानक हटा कर 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक पद पर तैनाती दी गयी है।

अब तक आईएएस अधिकारी विजय कुमार खनन विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर के पद पर तैनाती दी गयी है।

वहीं आईएएस अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी तरह आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को जीएसटी कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बुलंदशहर: एडीएम वित्त विवेक कुमार मिश्र का हुआ तबादला

पीसीएस अधिकारियों में शासन ने बुलंदशहर में अपर जिलाधिकारी वित्त विवेक कुमार मिश्र का तबादला एडीएम एलए गाजियाबाद पद पर कर दिया है। यहां पर अभिषेक सिंह बुलंदशहर एडीएम वित्त बनाए गए हैं। ये फिरोजाबाद से स्थानांतरित होकर आए है बुलंदशहर, आज संभाला कार्यभार।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: