नई दिल्ली: शनिवार शाम लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार थम गया। लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार, 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है। चौथे चरण में नौ राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 1,717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में दर्ज होगा। चुनाव आयोग ने बताया 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए होगा मतदान।
चौथे चरण में इन राज्यों में होगा मतदान
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मतदाता वोट डालेंगे। चौथे चरण में अखिलेश यादव और ओबीसी समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा ईवीएम में कैद।
चौथे चरण में इन दिग्गज नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा
चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर नित्यानंद राय और अजय मिश्रा टेनी सहित मोदी सरकार के 5 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। वहीं, दूसरी तरफ सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की अग्निपरीक्षा होनी है।
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा और अधीर रंजन चौधरी जैसे नेताओं को अपना गढ़ बचाए रखने की चुनौती है।
हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की माधवी लता चुनौती दे रही हैं तो बहरामपुर सीट पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी के यूसुफ पठान के बीच मुकाबला है। ऐसे में चौथे चरण की हाई प्रोफाइल सीटों पर सभी की निगाहें लगी हुई है।

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 13 सीटों पर होगा मतदान, 130 उम्मीदवार मैदान में
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चौथे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। 13 सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में अकबरपुर, बहराइच, धौराहरा, इटावा, खीरी फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, मिश्रिख, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव सीट पर चुनाव होना है।
कुमारी पंचशिला आनंद सबसे गरीब कैंडिडेट
खीरी लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार कुमारी पंचशिला आनंद सबसे गरीब कैंडिडेट है। कुमारी पंचशिला आनंद ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। इसके साथ ही धौरहरा सीट से आम जनता पार्टी (इंडिया) की उम्मीदवार आशुतोष पाठक दूसरे नंबर के सबसे गरीब उम्मीदवार है। आशुतोष पाठक के पास 21 हजार रुपए की कुल संपत्ति है। वहीं बहराइच (SC) सीट से राष्ट्रीय धारक दल के उम्मीदवार रिंकू साहनी के पास 25 हजार की कुल संपत्ति है।
