यूपी के 14 जिलो में 48 घंटों के लिए बंद हुईं शराब की दुकानें, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण पूरे हो चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान सोमवार को होना है। पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर होगा मतदान। जिसके लोकसभा मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के 14 संसदीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें आज (शनिवार) शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे मतदान खत्म होने तक 48 घंटों के लिए बंद कर दी गई हैं। ये संसदीय क्षेत्र लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैज़ाबाद, बाराबंकी, कैसरगंज और गोंडा हैं। इन जिलो‌ में सभी ठेके और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इन सीटों पर सोमवार को मतदान होगा।

Advertisement

नियम का पालन न होने पर होगी कार्रवाई 

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों के कहना है कि देश के हर व्यक्ति को अपने मत का इस्तमाल करना चाहिए। साथ ही अगर कोई भी शराबबंदी के इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

शेयर करें: