पीड़ित मानव न्यूज डिजिटल एडिशन
नोएडा, उत्तर प्रदेश: देर रात नोएडा स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर के एक फ्लैट से गिरने लगी शराब की खाली बोतलें, पुलिस पहुँची तो 2 दर्जन से अधिक लड़के- लड़कियां मिले, चल रही थी हाईप्रोफाइल शराब और रेव पार्टी, सभी लड़के और लड़कियां एनसीआर के कॉलेजों के बताएं जा रहें हैं स्टूडेंट्स, ₹500 पर पर्सन और ₹800 कपल की थी एंट्री, रेजिडेंशियल इलाके में चल रही थी कमर्शियल पार्टी।
19वें फ्लोर के एक फ्लैट से गिरने लगी शराब की खाली बोतलें, फ्लैट में चल रही थी शराब और रेव पार्टी
यूपी के नोएडा में हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यहां एक फ्लैट में पुलिस टीम ने छापेमारी की है। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि फ्लैट के अंदर लड़के-लड़कियां ड्रग्स और शराब की पार्टी कर रहे हैं। पार्टी कर रहे लड़को ने बिल्डिंग के ऊपर से नशे में नीचे कुछ बोतल फेंक दी थी।
हंगामे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के एक फ्लैट में देर रात पुलिस ने रेड की। पुलिस ने जब इस फ्लैट पर छापा मारा तो यहां 2 दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियां मौजूद थे। पार्टी की कुछ वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पूछने पर एक छात्र नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी और दूसरा मणिपुर कॉलेज जयपुर बता रहा है। छात्र अपनी उम्र 19-21 के बीच बता रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में शामिल होने के लिए एक व्यक्ति की फीस रखी गई थी ₹500, वही कपल एंट्री थी ₹800 की।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।