गाजियाबाद में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने केंटर को टक्कर मारी, तीन महिलाओं सहित चार की मौत

गाजियाबाद: दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद जनपद में तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार की देर रात ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कैंटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन लोग घायल हैं। जिसमें नौ की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार कैंटर में महिला, पुरुष, बच्चों समेत 37 लोग सवार थे। जो हरियाणा के सोनीपत से बकरीद पर अपने घर शाहजहांपुर और हरदोई आ रहे थे। टक्कर लगने से केंटर पलट गया। उसमें सवार लोग नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर केंटर को सीधा किया गया। और घायलों गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतकों की पहचान इरशाद (20), नाजमीन (60), सबीना (21) और माया देवी (40) के रुप में हुई है। सभी हरदोई के मझला कुमरुआ गांव के निवासी थे। घायलों में 17 लोग शाहजहांपुर और 7 लोग हरदोई के रहने वाले हैं। केंटर हरियाणा के सोनीपत में स्थित ईंट भट्ठे से आ रहा था।

This is test main Title

1 / 1

This is a test Quiz.

Your score is

The average score is 0%

0%

शेयर करें: