दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र, बुलंदशहर
बुलंदशहर: बीती रात अवैध खनन करने वालों की आई शामत, छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों पर कहर बनकर टूटे एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, चोला और सिकंदराबाद क्षेत्र में छापेमारी कर पकड़े दो जेसीबी एक डंफर और तीन ट्रैक्टर।
न्यूज एडिटर: चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
चोला और सिकंदराबाद क्षेत्र में मारे छापे
जनपद में अवैध खनन रोकने के लिए रात एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने चोला और सिकन्द्राबाद क्षेत्र में छापा मारकर दो जेसीबी, एक डंफर और तीन ट्रेक्टर पकड़े हैं। एडीएम वित्त की कार्रवाई से खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने चोला क्षेत्र में गांव फतहपुर जादौन में एक जेसीबी और एक डम्फर पकड़ा, वहीं सिकन्द्राबाद में एक जेसीबी और तीन ट्रेक्टर पकड़े हैं।
उन्होंने सभी पकड़े गए जेसीबी और ट्रेक्टर की मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के खनन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।