औरंगाबाद, बुलंदशहर: औरंगाबाद क्षेत्र के गांव ओलिना में बीती रात चोरों का आंतक, एक ही रात में अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर सहित चार घरों के ताले तोड़कर लाखों का समान किया चोरी, गुस्साए ग्रामीणों ने आज मंदिर पर एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन।

कहां कहां हुई चोरी, पूरी जानकारी
औरंगाबाद क्षेत्र के गांव ओलिना में अज्ञात चोरों ने गुलवीर सिंह पुत्र सुखपाल सिंह के घर का ताला तोड़कर इनवर्टर और बेटरा सहित चार बंडल कॉपर के तारों की चोरी कर ली, बताया गया है कि चोर जाते समय एसी और एलईडी को उखाड़कर घर के बाहर फैंक गए।
दूसरी घटना सुनील पुत्र डालचंद के यहां चोर ताला तोड़कर गेंदाडा और तीसरी घटना अजय पुत्र जगदीश के यहां चोरों ने पांच कमरों के ताले तोड़कर ट्रेक्टर और कार व इन्वर्टर के बेटरों की चोरी कर ली।

वहीं, चौथी घटना प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित हनुमान मंदिर के दानपात्र से चोर पचास हजार की नगदी, इनवर्टर, बेटरा, माइक आदि समान की चोरी करके ले गए।
गांव वालो ने आज किया हंगामा

हनुमान मंदिर सहित गांव में हुई चोरियों की सूचना पर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने थाना पुलिस के खिलाफ मंदिर पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने एक ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बाकी घटना स्थलों पर जाना उचित नहीं समझा।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।
न्यूज एडिटर: धर्मेंद्र मित्तल