जानिए कौन हैं बुलंदशहर की बेटी सदफ इमरान, जो पहले प्रयास में ही बन गई जज

बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के एक गरीब किसान की बेटी पहले ही प्रयास में जज बन गई है। वो कहते हैं ना कि अगर मन में ठान लें तो कोई भी सफर मुश्किल नहीं होता, इस कहावत को बुलंदशहर की बेटी सदफ इमरान ने सही साबित करते हुए अपने परिवार और पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है।

सदफ इमरान अपने पूरे परिवार के साथ

कौन है सदफ इमरान

बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित मोहल्ला गद्दीवाड़ा में रहने वाले एक किसान की बेटी है सदफ। इस बेटी ने अपने पिता की कड़ी मेहनत के बाद भी मुश्किलों से चलते अपने घर को करीबी से देखा है। ऐसी परिस्थितियों में भी सदफ अपने लक्ष्य से भटकी नहीं और कड़ी मेहनत से पहले ही प्रयास में पीसीएस जे PCS (J) की परीक्षा पास कर जज बन गई है। घर पहुंचने पर सदफ के परिवार और और आसपास के लोगों ने उसका स्वागत ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ बड़े ही धूमधाम से किया। सदफ की कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।

सदफ इमरान, मुश्किलों से भरे अपने इस सफर में आपने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को भेद दिया। आपकी इस सफलता ने पूरे बुलंदशहर का नाम रोशन कर दिया है। हमारी पूरी टीम की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

धर्मेंद्र मित्तल
पीड़ित मानव न्यूज़ (डिजिटल एडिशन), बुलंदशहर

सफर नहीं था आसान, मुश्किलों के बाद भी सदफ ने नहीं मानी हार

जब UPPSC ने जूडिशियल सर्विस के रिजल्ट जारी किया तो सदफ के रिजल्ट ने सबको हैरान कर दिया। सदफ ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली है। अपनी बेटी की सफलता पर पूरा जनपद गर्व महसूस कर रहा है। शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सफलता के पीछे सदफ ने कितना स्ट्रगल किया है?

सदफ इमरान अपने अब्बू अम्मी के साथ

पहले रद्द हुआ आवेदन

सदफ ने 2022 में UPPSC के जूडिशियल सर्विस की परीक्षा दी थी। पहले चरण को आसानी से पास करने के बाद दूसरे चरण के लिए सदफ ने ऑनलाइन अप्लाई किया और फिर सारे डॉक्युमेंट्स पोस्ट से UPPSC हेडक्वार्टर भेज दिए। लेकिन उसके डॉक्युमेंट्स समय से पहुंचे नंहीं और इस कारण UPPSC ने सदफ का आवेदन रद्द कर दिया था।

फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

अपने आवेदन के रद्द हो जाने से सदफ काफी परेशान हो गई थी लेकिन हार नहीं मानी। सदफ ने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने सदफ के हक़ में फैसला सुनाते हुए कहा कि देर भारतीय डाक की वजह से हुई है और इस कारण से सदफ का आवेदन रद्द नहीं किया जा सकता।

सदफ इमरान अपने भाई के साथ

आखिरकार सदफ ने हासिल की सफलता

कोर्ट के आदेश पर UPPSC ने सदफ को परीक्षा में बैठने के लिए हां कर दी। इसके बाद सदफ ने परीक्षा काफी अच्छे नंबरों से पास की और उसके बाद इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया। अब जब PCS(J) का रिजल्ट आया, तो सदफ ने इसे भी क्लियर कर लोगों को हैरान कर दिया। तमाम मुश्किलों को मात देकर सदफ ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की और वो पहले की प्रयास में जज बन गईं।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: