ईरान: आज सुबह ईरान से एक बड़ी खबर आई है जिसमें एक हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर की मौत हो गई है। ईरान सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि कर दी गई है।
देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।
रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री की भी मौत की जानकारी है। इससे पहले उनके हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिला था। इसमें राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोग सवार थे।
ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर रविवार शाम सात बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया। जिसकी रात भर तलाश की गई लेकिन इलाके में भारी बारिश और कोहरे की वजह से तलाशने में दिक्कतें आईं।

राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपने X अकाउंट पर बताया कि उन्हीं की वजह से भारत और ईरान के रिश्ते में मजबूत हुए थे।