आगरा में 80 घंटे चला इनकम टैक्स का छापा, 500 के नोटों की 11,400 गड्डियां, 18 घंटे लगे नोट गिनने में

आगरा: शहर की तीन जूता कारोबारी फर्म बीके शूज, मंशु फुटवियर और हरमिलाप ट्रेडर्स पर आयकर विभाग का छापा आखिरकार 80 घंटे बाद खत्म हो गया। चार दिन तक चली इस सनसनीखेज कार्रवाई में 57 करोड़ रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुई।। 500 के नोटों की 11,400 गड्डियां, 18 घंटे लगे नोट गिनने में। इन्वेस्टिगेशन में एक कारोबारी का हवाला कनेक्शन भी पाया गया है।

80 घंटे चला इनकम टैक्स का छापा, 57 करोड़ बरामद

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने पिछले हफ्ते शनिवार को तीन जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापा मारा था। इनमें आगरा, कानपुर और लखनऊ के 84 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल रहे। आयकर विभाग द्वारा  सबसे ज्यादा हरमिलाप ट्रेडर्स के घर से 53 करोड़ रुपये जब्त किए, जबकि अन्य दो कारोबारियों से 4 करोड़ के नोटों की गड्डियां बरामद की गई है।

Ad

80 घंटे तक चली आयकर विभाग की इस विस्फोटक कार्रवाई में लगभग 40 करोड़ की भुगतान पर्चियां मिलीं, जिनसे करीब 4000 कारोबारी जुड़े हुए हैं। चार दिन तक चले इस ऑपरेशन में पहले तीन दिनों में आयकर विभाग के अधिकारियों को नकदी मिली, जबकि चौथा दिन की पूरी कार्रवाई हवाला कनेक्शन और रियल एस्टेट से जुड़े निवेश के कागजातों की पड़ताल पर रही।

एक कारोबारी के हवाला कनेक्शन आए सामने

मिली जानकारी के अनुसार एक कारोबारी ने हवाला के जरिये कई शहरों से लेन- देन किया है। जिसकी पुष्टि कारोबारी के घर मिले दस्तावेज और मोबाइल से मिल गया। आयकर विभाग को पहली बार 57 करोड़ रुपये की नकदी छापे में मिली।

शेयर करें: