बुलंदशहर 23 अप्रैल: भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ का अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित होटल ब्लू मून में हुआ। जिसमें नई टीम को प्रांतीय अध्यक्ष ने शपथ दिलाई।

अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, अलका शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष सिंहल, समाजसेवी डी के गोयल, जिला कार्डिनेटर देवेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर ने पिछले साल किए गए कार्यों की जानकारी दी और आने वाले वर्ष में किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा जिले की मजबूत शाखाओं में है और आगे से प्रांतीय स्तर पर शाखाओं की रिपोर्ट का आंकलन बदलते हुए उसमें सुधार किया जाएगा।

मुकुल शर्मा के कुशल संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने नई टीम अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, महिला संयोजिका राधा सिंह को शपथ ग्रहण कराई गई और अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने नई टीम की घोषणा करते हुए बताया कि सलाहकार कमल किशोर गोयल, मुकुल शर्मा, संरक्षक डाक्टर अखिलेश अग्रवाल, डाक्टर संदीप तोमर, उपाध्यक्ष मेघा जालान, सोनू बृजवासी, नितिन सचदेवा, सहसचिव नमन गर्ग, सोनी वाधवा, अंकित बंसल, सेवा सम्पर्क प्रमुख सतेन्द्र अग्रवाल, गोपाल बंसल, चेयरमैन स्वास्थ्य डाक्टर रीना शर्मा, तरुण गोयल, संगठन सचिव सुमन शर्मा, सह महिला संयोजिका सीमा गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष विशन कुमार, सदस्य प्रफुल्ल चंद्रा, राजपाल सिंह वर्मा, कपिल अग्रवाल, गोपाल मित्तल बनाए गए हैं।
कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष सिंहल ने सेवा से संबंधित कार्यों को करने का आहवान किया और बुलंदशहर सेवार्थ के कार्यो की सराहना की ।

कार्यक्रम में समाजसेवा करने वाले व्यापारी देवेन्द्र कुमार गोयल, मुकेश चन्द्र मित्तल, डाक्टर शिवकुमार शर्मा, वासिक आजाद, हरप्रीत सिंह को बुलन्द गौरव सम्मान से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोशिश करेंगे आगामी सत्र में सदस्यों के सहयोग से बेहतर कार्य कराए जाएंगे।

समारोह में जिला टीम के पदाधिकारी, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी और राजेश गुप्ता, चित्रा मित्तल, अलका तोमर, प्राची अग्रवाल, अनुपम शर्मा, मीनाक्षी बंसल, कामना मित्तल, कविता अग्रवाल, मधु बंसल, राखी अग्रवाल, सारिका आर्य, शिखा गोयल, सुनील ठाकुर, ध्वज प्रताप सिंह, संजीव अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, चित्रा गोपाल मित्तल, वीना वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।