नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का प्रचार जोरों शोरों से हो रहा है जिसके लिए मतदान 20 मई को होना है। पांचवें चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान होगा। मगर ताज्जुब की बात यह है कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के पास इस चरण में सिर्फ एक रायबरेली की सीट है। इस सीट पर कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है क्योंकि यहां से इस बार राहुल गांधी किस्मत आजमा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए 8 राज्यों की कुल 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है। इस चरण में उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत आठ राज्यों में 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। पांचवें चरण की 49 सीटों में कांग्रेस के पास महज रायबरेली सीट है और भाजपा अधिकांश सीटों पर दबदबा बनाए हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस को सत्ता में वापसी के लिए भाजपा के बढ़ते जनाधार को रोकने की चुनौती होगी।

किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा चुनाव
20 मई को पांचवें चरण के लिए होने वाले मतदान में उत्तर प्रदेश की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा की 5, बिहार की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल हैं।
2019 चुनाव में किसके पास कितनी रही सीट
देखा जाए तो पिछली बार 2019 में भाजपा का दबदबा रहा था। 49 सीटों में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर सकी और भाजपा ने 32 सीट जीती इसके अलावा जेडीयू 1, एलजेपी 1, शिवसेना 7, बीजेडी 1, नेशनल कॉफ्रेंस 1 और टीएमसी 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

यूपी में 14 सीटों पर होगा पांचवें चरण में मतदान
पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर चुनाव होगा जिसमें लखनऊ, मोहनलालगंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, गोंडा, कैसरगंज, बाराबंकी और फैजाबाद सीट पर मतदान होगा ।
2019 में उत्तर प्रदेश की इन 14 सीटों में सिर्फ 1 सीट कांग्रेस जीत सकी बाकी 13 सीटें भाजपा के खाते में गई थी।