जनपद में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन, मिट्टी को सोना बनाने में लगे हैं खनन माफिया

बुलंदशहर: जनपद में पनप रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार। दिन रात मिट्टी खनन माफिया धड़ल्ले से  कर रहें है खनन। संबंधित विभाग सिर्फ शिकायत होने पर करते है कार्रवाई। जिससे मिट्टी खनन माफिया बिना किसी रोक-टोक के दिन-रात मिट्टी से सोना बनाने में लगे हैं।

सूत्रों ने बताया कि फर्राटा भरते ट्रैक्टर-ट्रॉली और मिट्टी से भरे वाहन से सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दे जाएंगे। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभागीय स्तर पर नहीं हो मगर वो भी इधर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Ad

विभागीय स्तर पर नहीं दिया जा रहा है कोई ध्यान

जनपद की अधिकांश तहसीलों में मिट्टी खनन का कारोबार खूब पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन स्तर पर खनन पर रोक लगाए जाने के निर्देश है। मगर कभी कभार अभियान चलाकर दो चार जेसीबी या डंपर या ट्रेक्टर पकड़ कर जुर्माना लगाया दिया जाता है। जेसीबी मशीनों की सहायता से मिट्टी खनन हो रहा हैं। दिन छिपते ही मिट्टी भरें हुए वाहन सड़कों पर फरार्टा भरते नजर आने लगते हैं। वहीं कुछ परमीशन की आड़ में जेसीबी मशीनों की सहायता से बगैर किसी मानक को पूर्ण किए मिट्टी से सोना बनाने में लगें हुए हैं

अवैध खनन को लेकर सोशल मीडिया पर हुए कुछ ट्वीट

सोशल मीडिया पर छानबीन करने पर पता चला कि पिछले कुछ दिनों में अवैध खनन को लेकर X पर काफी ट्वीट हुए हैं, जिनमें से कुछ आप नीचे देख सकते हैं।

भारत समाचार द्वारा किया गया ट्वीट
News1IndiaTweet द्वारा किया गया ट्वीट

शासन को पत्र लिखकर रोक लगाने की मांग

इन वाहनों से उड़ने वाली मिट्टी भरी धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नागरिकों ने जनपद में हो रहें अवैध खनन पर रोक लगाने की शासन को पत्र लिखकर मांग की है।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: