बुलंदशहर में भीषण गर्मी में लगेगी ऐतिहासिक जिला प्रदर्शिनी, 7 जून को होगा आगाज

बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज: जिला प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में 30 अप्रैल को जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नुमाइश समिति की बैठक हुई थी।

बैठक में बुलंदशहर नुमाइश के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 07 जून 2024 से नुमाइश के आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही 20 मई से बाजार मे दुकानदार अपनी दुकान लगा सकते हैं।

जिला प्रदर्शनी के प्रमुख सदस्य जिलाधिकारी के साथ मीटिंग करते हुए

पुलिस फोर्स का ना होना रहा देरी का कारण

जिला प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से आयोजन के लिए सुझाव लिए और सबसे बड़ी समस्या चुनाव के कारण फोर्स की उपलब्धता नहीं होना रहा।

जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी से संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए।प्रदर्शनी में लोगों के आकर्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रम के साथ ही अच्छे और गुणवत्ता युक्त कार्यक्रम कराए जाएं जिसमें जनपद की प्रतिभाओं को भी शामिल किया जाए।

Advertisement

बैठक का संचालन प्रमुख मंत्री/सिटी मजिस्ट्रेट श्री चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने किया। बैठक में सीडीओ श्री कुलदीप मीना, एडीएम वित्त राजस्व श्री विवेक कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी श्री शंकर प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित

समिति सदस्य मुकीम आजाद, अनीता भारद्वाज, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, डाक्टर हितेश कौशिक, प्रशांत जौहरी आदि उपस्थित रहे।

जिला बुलंदशहर, दिल्ली एनसीआर और आसपास की सभी खबरों को अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप आज ही ज्वाइन कीजिए, से दिए गए लिंक पर इमेज पर क्लिक कीजिए

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: