बुलंदशहर: जन मानस को झकझोर कर रख देने वाले हाथरस भगदड़ हादसे में बुलंदशहर जिले की दो मासूम बच्चियों सहित पांच महिलाओं की भी गई जान, प्रशासन ने की पांच महिलाओं की मौत और दो महिलाओं के घायल होने की पुष्टि, गमगीन माहौल में किए जा रहे हैं सभी मृतकों के अंतिम संस्कार।
बुलंदशहर की 5 महिलाओं की मौत
1. उषा यादव (58 वर्ष) पत्नी रवि शंकर निवासी डुंडा खेड़ा छतारी
2. माया देवी (75 वर्ष) निवासी ग्राम त्योर बुजुर्ग
4. मंजू रानी पत्नी उदयवीर सिंह निवासी नेहरू गंज अनूपशहर
3. गौरी (16 वर्ष) पुत्री श्रीपाल निवासी शेखपुर नगला, खुर्जा
5. ज्योति (12 वर्ष) पुत्री जसवंत निवासी नेहरू गंज, अनूपशहर
खुर्जा के शेखपुर निवासी गौरी (मृतक उम्र 16 वर्ष) के पिता व हादसे के चश्मदीद श्रीपाल ने बताया हादसा का मंजर था बहुत भयानक। सुनिए उस भयावह मंजर की आंखों देखी दास्तां।
दो महिलाएं घायल
1. आशा देवी पत्नी अंतर सिंह निवासी खुर्जा, बुलंदशहर
2. कमलेश निवासी अनूपशहर
मुआवजे की प्रक्रिया शुरू: डीएम
घटना के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी ने मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का किया था ऐलान, जिस पर डीएम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा घोषित आर्थिक सहायता प्रदान कराने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
बताया जा रहा है बुलंदशहर से काफी मात्रा में सत्संगी हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने गए थे। होने वाली मौतों में एक नाम और सामने आ रहा है लेकिन अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने पर न्यूज़ अपडेट की जाएगी।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।
चंद्र भूषण मित्तल, पत्रकार