भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने शुरु की गरीब परिवार के लोगों के लिए जांच में छूट की एक नई पहल,  64 छात्राओं की निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच की गई

बुलंदशहर 5 मई: भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने मई महीने से गरीब परिवार के लिए पैथालॉजी लैब पर निःशुल्क और जांच में छूट की शुरुआत की है।

अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि हर महीने पहले रविवार को डाक्टर रेश्मा अग्रवाल जी के रेश्मा पैथालॉजी लैब पर हीमोग्लोबिन की जांच महिलाओं और छात्राओं की होगी जो निःशुल्क हैं आज पहले दिन 64 छात्राओं ने हीमोग्लोबिन की जांच कराई । इस अवसर पर डाक्टर रेश्मा अग्रवाल ने कहा कि हीमोग्लोबिन कम होने पर आयरन की गोली का सेवन करें।

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित शिविर में रेशमा पैथोलॉजी लब पर निशुल्क जांच कराती छात्राएं

सचिव विकास ग्रोवर ने बताया कि महीने के हर रविवार को स्वास्तिक पैथालॉजी लैब पर होने वाली सभी जांच पर पच्चीस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आज पहले दिन 18 लोगों ने इसका लाभ उठाया। सदस्य ध्वज प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब परिवार से जुड़े लोगों को छूट दी जा रही है।
महिला संयोजिका राधा सिंह और संगठन सचिव सुमन शर्मा ने बताया कि हीमोग्लोबिन की जांच रिपोर्ट आने के बाद छात्राओं को आयरन की गोलियां दी जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, मुकुल शर्मा, सतेन्द्र अग्रवाल, विशाल जालान, सोनू बृजवासी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
शेयर करें: