बुलंदशहर: भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा आज जून माह के पहले रविवार को रेश्मा पैथालॉजी लैब पर हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच आयोजित हुई। पचास छात्राओं की निःशुल्क जांच की गई।
डाक्टर रेश्मा अग्रवाल ने छात्राओं को खान पान की दी जानकारी
गांधी बाल कन्या इंटर कालेज की छात्राओं की निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच रेश्मा पैथालॉजी लैब पर हुई और सभी छात्राओं को जांच रिपोर्ट दी गई।
संयोजक डाक्टर रेश्मा अग्रवाल ने छात्राओं को हीमोग्लोबिन कम होने पर किन किन सब्जी फल आदि का प्रयोग करना चाहिए आदि की जानकारी दी।

आगे भी जारी रहेगी निःशुल्क जांच
अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा मई से हर महीने पहले रविवार को हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच कराई जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। साथ ही बताया मई में 64 छात्राओं की जांच की गई थी। अब 7 जुलाई को जांच की जाएगी।
इस अवसर पर शाखा से सचिव विकास ग्रोवर, महिला संयोजिका राधा सिंह, संगठन सचिव सुमन शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, नितिन सचदेवा, गोपाल बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।