BIG BREAKING: 3000 कुंटल राशन घोटाले में बड़ी खबर, शासन ने जांच टीम में शामिल दो अधिकारियों सहित चार को किया सस्पेंड

बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव की गिनती के बीच बुलंदशहर से आई बड़ी खबर, तीन हजार कुंटल राशन कालाबाजारी की जांच टीम में शामिल दो अधिकारी सहित चार को शासन ने लापरवाही पर किया सस्पेंड। मचा हड़कंप।

‘चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार ‘ 

जांच टीम में शामिल दो अधिकारी सहित चार निलंबित

जिलाधिकारी ने नई मंडी स्थित गोदाम से राशन कालाबाजारी की शिकायत पर एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में ग्यारह अफसरों की एक टीम गठित की थी और टीम ने जांच में आरोप सही होने पर अपनी रिपोर्ट कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एक भाजपा नेता के पिता सहित सात लोगों के खिलाफ डिप्टी आरएमओ ने कोतवाली देहात में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

जिस पर रिपोर्ट में नामजद परिवहन ठेकेदार रविन्द्र सिंह ने शासन में पत्र लिखकर उनको सुने बगैर जांच रिपोर्ट मे दोषी करार दिए जाने पर पुनः जांच की मांग की। जिस पर शासन ने इस पर उच्च स्तरीय जांच टीम भेजकर जनपद में जांच कराई और उस टीम ने कल तीन जून को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी।

चार अधिकारी सस्पेंड

शासन ने जिलाधिकारी की संस्तुति एवं उच्च स्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट पर विपरण निरीक्षक खुर्जा डिपो और डिप्टी आरएमओ को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच आरएफसी सहारनपुर को दी है, वहीं दो और अधिकारियों DSO और सप्लाई इंस्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है। शासन स्तर पर हुई इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मचा हैं।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को  व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: