जांच में घिरे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दम्पति हरेन्द्र यादव और आशा यादव ने रालोद छोड़ थामा भाजपा का दामन

पीडित मानव न्यूज़, बुलंदशहर:
जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके दम्पति हरेन्द्र यादव और आशा यादव ने रालोद का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।


दोनों ही जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और काला आम पर स्थित जिला पंचायत के मॉल की जांच में हरेन्द्र यादव घिरे हुए हैं जिसकी शिकायत सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से की है और कुछ दिन पहले शासन से एसआईटी की टीम ने बुलंदशहर में आकर जांच की थी ।


भले ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके दम्पति हरेन्द्र यादव और आशा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है मगर कई भाजपा नेता इनके भाजपा में शामिल होने से नाराज हैं।


फिलहाल देखना होगा कि इनके भाजपा में आने से मॉल की जांच में कार्यवाही रफ्तार पकड़ेगी या सुस्त हो जाएगी।

शेयर करें: