बुलंदशहर: चोला क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कल एक दुकान पर छापा मारकर नकली देशी घी और नकली पनीर बरामद किया ।
स्मरण रहे पीड़ित मानव समाचार ने पहले ही मिलावट खोरी होने की खबर प्रमुखता से छापी थी और बुलंदशहर की जनता आगाह किया था।
छापे में बरामद नकली माल को दिल्ली से एनसीआर क्षेत्र में बिक्री हेतु लाया गया था। जिस दुकान से माल बरामद हुआ उसे दो दिन पहले किराए पर लिया गया था। खाद्य विभाग के डीओ ने बताया कि चोला के वैर गांव में एक दुकान पर नकली घी और पनीर बेचे जाने की सूचना मिली जिस पर सिकंदराबाद देहात के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पुलिस फोर्स सहित मौके पर भेजा तो दुकान बंद मिली। इसके बाद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला दो दिन पहले दुकान पर किराए पर ली गई हैं।

दुकान मालिक से दुकान की चाबी लेकर दुकान खोली गई तो उसमें 100 किलो नकली देशी घी और 25 किलो नकली पनीर बरामद हुआ। घी और पनीर की गुणवत्ता काफी खराब थी। जिसके चलते पनीर और घी को जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया।

सूत्रों के अनुसार सिर्फ यह एक नहीं है, जनपद में विभागीय अनदेखी कहें या लापरवाही से घी, पनीर के अलावा दूध, मक्खन, मावा, खादय पदार्थ, नकली पेय पदार्थ आदि बिक रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देकर अभियान चलाना चाहिए जिससे मिलावट खोरी पर अंकुश लग सके।