बुलंदशहर में आज दिन भर की पांच मुख्य खबरें: 13 जुलाई 2025

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा; गांव जौनपुर में जिओ पेट्रोल पंप के पास रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर, मां बेटी समेत तीन लोगों की मौत।

➡️ बुलंदशहर से गुलावठी जा रहा था सवारियों से भरा ऑटो, हादसे में ऑटो में सवार दो महिलाएं आशमा, रजिया और एक बच्ची नैमत की हो गई मौत, तीन घायल। हुसैनपुर और सब्दलपुर के रहने वाले हैं मृतक और घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, रोडवेज बस को कब्जे में लिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।

📰✍️खुर्जा में पुरानी रंजिश को लेकर जिम से लौटते समय युवक को मारी गोली; जांघ में लगी गोली, हालत स्थिर।

➡️ मंदिर रोड पर शनिवार शाम जिम से लौट रहे मलखान को पुराने विवाद में परिचित युवकों ने घेरकर पीटा और फिर जांघ में मार दी गोली। मलखान को घायल अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। दो दिन पहले दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद समझौता हुआ था, लेकिन शनिवार को हमलावरों ने हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी।

📰✍️बुलंदशहर में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, अहमदगढ़ में 2.70 किलो गांजा व खुर्जा में ₹15 लाख की स्मैक बरामद- दोनों तस्कर गिरफ्तार‌ कर भेजे गए जेल।

➡️पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी की हासिल। थाना अहमदगढ़ पुलिस ने पापड़ी नहर पुलिया के पास से आरिफ निवासी मोहल्ला कालापीर, सद्दीकनगर (सिकन्द्राबाद) को 2 किलो 70 ग्राम गांजा सहित पकड़ा। आरिफ पर एनडीपीएस एक्ट समेत 7 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, वहीं थाना खुर्जा नगर पुलिस ने ग्राम मदनपुर गेट के पास से सौरभ निवासी मदनपुर (खुर्जा) को 150.71 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹15 लाख) के साथ दबोचा।

📰✍️सलेमपुर क्षेत्र के धतूरी गांव में खेत की मेढ़ काटने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन गंभीर घायल, पुलिस ने तैनात की फोर्स।

➡️लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए हमले में दोनों ओर से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पांच घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, बाकी को प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर गांव में फोर्स तैनात कर दी है। मौके पर शांति कायम है, दोनों पक्षों की तहरीर पर कानूनी कार्यवाही जारी है।

📰✍️गुलावठी में मुठभेड़ के बाद मेरठ निवासी शातिर लुटेरा सलमान गिरफ्तार, 50+ दर्ज हैं केस- चैन-तमंचा-बाइक बरामद।

➡️गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने सिकंदराबाद अंडरपास के पास से मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में किया गिरफ्तार। 50 से ज्यादा केस में वांछित था शातिर अपराधी मेरठ निवासी सलमान। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ में कर चुका कई लूट—गिरफ्तार कर भेजा जेल।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: