नूंह, हरियाणा: बीती रात हरियाणा के नूंह में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। कुंडली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह जनपद में गांव धुलावट के पास रात को करीब 1:30 बजे चलती बस में आग लगने से आठ लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई । बस में सवार लगभग 60 लोगों में 20 यात्री गंभीर रुप से झुलसे हैं जिनका इलाज जारी है। जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
बस में सवार यात्रियों की जानकारी
बस में पंजाब के होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले श्रद्धालु सवार थे। यह सभी लोग एक टूरिस्ट कंपनी की बस लेकर 7 दिन के लिए धार्मिक यात्रा पर निकले थे। हादसा मथुरा और वृंदावन के दर्शन कर कर वापस चंडीगढ़ जाते समय हुआ। घायलों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वो मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे।
फरिश्ता बनकर आया एक बाइक सवार युवक
हादसे में झुलसी सरोज, पूनम ने बताया कि रात को करीब डेढ़ से दो बजे के बीच एक बाइक सवार युवक ने बस के आगे बाइक लगाकर बस रुकवाई और बताया बस के पिछले हिस्से में आग लगी है।

आग की लपटें देख गांव के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने बस के शीशे तोड़ श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में पूरी मेहनत की। कुछ लोग गेट तथा शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए। लेकिन बस रुकते ही आग ने बस को चपेट में लिया और पीछे बैठे आठ लोग बस से नहीं निकल पाये और उनकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी जितेंद्र, डीएसपी मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए, जहां उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया।