नोएडा के एक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर भस्म

Noida news: गर्मी आते ही आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला नोएडा के हरौला से आया है जहां कल रात एक दोने-पत्तल के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के समय गोदाम में मौजूद थे 20 लोग, सभी सुरक्षित।

आग लगने का कारण

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हरौला में बिरयानी बनाते समय सिलेंडर फटा था। उसके बाद आग बगल के जैन स्टोर और गोदाम तक पहुंच गई। आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

कब पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कल शाम 7:30 बजे आग लगने की सूचना मिली इसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रात करीब 10:00 बजे आग पर काबू पाने में सफलता मिली।

शेयर करें: