बुलंदशहर में नहीं डगमगा रहे मिलावटखोरों के कदम, FDA ने मिठाई फैक्ट्री पर मारा छापा, छह सेंपल भर जांच को भेजे

पीड़ित मानव न्यूज डिजिटल एडिशन, बुलंदशहर

स्याना, बुलंदशहर: बुलंदशहर में नहीं डगमगा रहे मिलावटखोरों के कदम, लोगो की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़, आज फूड सेफ्टी विभाग (FDA) की टीम ने दूषित मिठाई बनाने की शिकायत पर मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारकर छह मिठाईयों के सैंपल भर जांच को भेजे, दूषित मिठाई को कराया नष्ट।

छह सेंपल भरकर जांच को भेजें

फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि स्याना क्षेत्र के गांव नरसेना स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारकर टीम ने बर्फी, रसगुल्ला, सोन पपड़ी, मिल्क केक सहित 6 मिठाईयों के सैंपल जांच को भेजे हैं और दूषित मिठाइयों को नष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार गौतम, संजीत कुमार, मनीषा शर्मा, पंकज वर्मा, महेश कुमार की टीम ने नरसेना में मुखबिर की सूचना पर दूषित मिठाईयां बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की।

इस दौरान मौके पर भगवान् सिंह पुत्र मवासी सिंह निवासी नरसेना मिले जो फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। फैक्ट्री में सामान का रख रखाव सही नहीं मिला और साफ सफाई संतोषजनक नहीं थी। मिलावट का संदेह होने पर मैदा, बेसन, बर्फी, रसगुल्ला, सोन पपड़ी और मिल्क केक के नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: